लखनऊ: लोकभवन में लगेगी अटल जी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा

0 11

लखनऊ– उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी । यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर आयोजित ‘महानायक अटल’ विषयक परिचर्चा में किया । प्रतिमा की ऊंचाई 25 फुट होगी ।

Related News
1 of 1,456

योगी ने कहा, ”अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तर प्रदेश से अटूट संबंध था । सार्वजनिक जीवन की शुरूआत उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद से की तथा पांच बार लखनऊ से सांसद रहे ।” योगी ने कहा, ”अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के आधारस्तंभ थे । पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी से उन्होंने राजनीति के गुर सीखे तथा राजनीति में भरोसे के प्रतीक बने ।’मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी को अनेक पदों पर रहते हुए जो सम्मान प्राप्त हुआ, वह अद्भुत है । वह लम्बे समय तक लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में काम करते रहे जो प्रत्येक जनप्रतिनिधि के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि वाजपेयी की स्मृति में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है । ”लोक भवन में उनकी 25 फुट ऊँची प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी ।” 

गौरतलब है कि राजभवन की ओर से जारी बयान में पहले वाजपेयी की प्रतिमा की ऊंचाई 21 मीटर बताई गई थी। लेकिन बाद में एक संशोधित बयान जारी हुआ जिसमें प्रतिमा की ऊंचाई 25 फुट बतायी गयी। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु ईसा मसीह, महामना मदन मोहन मालवीय तथा अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि एक ही है । उन्होंने कहा, ”मैं ऐसे सभी महान व्यक्तियों को अपनी ओर से तथा प्रदेश की जनता की ओर से नमन करता हूँ ।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...