पत्रकार पति को पिटता देख पत्नी ने झोंका फायर

0 20

लखनऊ– राजधानी में अपराधियों के आतंक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लेकिन अपराधियों के इस हौसले को एक जाबांज महिला ने नाकाम कर दिया है।

बीते दिनों काकोरी थाना क्षेत्र में हुई डकैती और हत्या की सनसनीखेज वारदात को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। रविवार को सुबह काकोरी में एक पत्रकार के घर पर कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया और पत्रकार पर हमला बोल दिया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आधा दर्जन बदमाश दिनदहाड़े एक पत्रकार को बेल बजा कर घर से बाहर बुलाते हैं जिसके बाद गेट पर ही उस पर जानलेवा हमला कर देते हैं। बचाव में उसकी पत्नी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी जिसके और बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए।

Related News
1 of 777

लखनऊ के काकोरी थाना की पुलिस और कानून व्यवस्था को चकनाचूर करते हुए गुंडे माफियाओं ने पत्रकार आबिद अली को घर के गेट पर लाठी डंडो से बीच सड़क पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। हमले में पत्रकार आबिद अली को गर्दन, पीठ, हाथ और सिर में गंभीर चोट आई। शोर- शराबा सुनकर बाहर आई पत्रकार आबिद अली की अधिवक्ता पत्नी ने अपने पति की जान की सुरक्षा में लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर किया। इसके बाद पत्रकार आबिद अली ने बचाव में फायर किया। इस पर  अपराधी धमकी देकर भाग खड़े हुए। पुलिस पत्रकार आबिद अली की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस अभी तक न तो आरोपियों का कोई सुराग ढूंढ पाई है और न ही हमले की असली वजह का पता लगा सकी है ।

दूसरे पक्ष का आरोप है कि आबिद कई महीनों से उनके घर पर कब्जा किए हुए है और उनका घर नहीं खाली कर रहा है। साथ ही जब भी उससे किराया मांगने जाओ तो मारपीट करने लगता था और गोली चला देता था। एसओ संजय पांडेय का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही हमलावरो को गिरफ्तार करेंगे।

(रिपोर्ट – शानू , लखनऊ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...