यूपी निकाय चुनावः हुआ तारीखों का ऐलान! 22, 26 और 29 नवंबर को होगी वोटिंग

0 12

लखनऊः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार यानि के आज कर दिया गया । 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी। यूपी के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव कार्यकर्म की घोषणा के साथ ही आज से आचार संहिता लागू हो जाएगी।राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम निकाय चुनाव का कार्यकर्म जारी किया जाएगा। नवंबर में 3 चरणों में निकाय चुनाव होंगे, मतगणना दिसम्बर में होगी। प्रदेश के 16 नगर निगमों में 1300 वार्डों में पार्षद और महापौर चुनाव होंगे। सभी नगर निगमों में 1,47,17,130 मतदाता हैं। इनमें 79,59,011 पुरुष और 67,58,119 महिला मतदाता हैं।

Related News
1 of 103

बता दें 198 नगर पालिका परिषद के चुनाव में 4579 वार्डों में सभासद और 198 पालिका अध्यक्ष का चुनाव होगा। नगर पालिका पंचायतों में कुल 1, 20, 54, 177 मतदाता है। इनमें 64, 03, 600 पुरुष और 56, 50, 577 महिला मतदाता हैं। 439 नगर पंचायतों के चुनाव में 5346 वार्डों में सभासद और 439 नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे। नगर पंचायतों के चुनाव में 3007358 पुरुष और 2663716 महिला मतदाता सहित कुल 56, 71, 074 मतदाता हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...