दिनदहाड़े ग्रिल काटकर लाखों की चोरी

0 22

लखनऊ–पीजीआई पुलिस के तमाम गुडवर्क के बाद भी नहीं चोरियों का सिलसिला थम रहा हैं।वहां बेखौफ चोरों का आतंक इस कदर फैला हुआ की दिनदहाडे पीजीआई के अंसल में सुशांत गोल्फ सिटी के मकान नंबर 2/56  में रहने वाले जुबिन माइकल बोल दिया ।

 

Related News
1 of 793

घटना बुधवार दिन की है जब एक निजी कंपनी में उच्च अधिकारी के पद पर कार्यरत जुबिन माइकल सपरिवार एक रिश्तेदार से मिलने गए हुए थे और घर के बाहर ताला बंद था । घर के बाहर ही एक्टिव सिक्योरिटी का गार्ड विपिन तैनात था । करीब चार बजे परिवार जब घर वापस लौटा पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था और लॉकर का ताला भी टूटा पड़ा था । 

जुबिन माइकल के अनुसार चोरों ने मकान के पीछे से खिड़की के शीशा तोड़ा और उसकी ग्रिल काटकर क़रीब डेढ़ लाख के जेवर , 80 हजार रुपये नगद , कीमती धातुओं के गिफ्ट्स , कपड़े , ब्लैकबेरी का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया ।पीड़ित ने गार्ड विपिन , माली अरुण और जगदीश पर शक जताते हुए थाने में तहरीर दी है ।थानाध्यक्ष पीजीआई ने कहा है कि चोरी की घटना संज्ञान में आई है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...