दो ट्रको में हुई आमने सामने टक्कर , एक की मौत

0 14

बहराइच — लखीमपुर नानपारा हाईवे के सेमरहना के पास शुक्रवार की भोर मे दो तेज रफ्तार ट्रको की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। एक ट्रक भिड़ंत के बाद पलट गया। जिसके परखच्चे उड़ गये।

एक ट्रक का खलासी व दूसरे ट्रक का ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मोतीपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए जाने पर एक घायल खलासी की मौत हो गयी। दोनों घायलों की हालत भी नाजुक बतायी जा रही है।

Related News
1 of 1,456

मोतीपुर थाने के लखीमपुर नानपारा हाईवे पर सेमरहना गांव के पास शुक्रवार की भोर में लगभग पौने चार बजे दो ट्रको में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमें मक्का से लोड ट्रक भिड़ंत के बाद पलट गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी मिलते ही एसएचओ हेमंत कुमार गौड़ पुलिस बल के साथ पहुंच गये। मक्का लोड ट्रक के ड्राइवर लखीमपुर जिले के कोतवाली व निवासी फिरोज अहमद (45) पुत्र अजीज अहमद, खलासी सुलेमान (24) पुत्र शरीफ, नमक लोड ट्रक के खलासी सीतापुर जिले के विस्वां थाने के संजय नगर निवासी दुर्गेश कुमार (20) पुत्र मुन्ना लाल को एम्बुलेंस के जरिए मोतीपुर सीएचसी लाया गया।>चिकित्सकों ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देखकर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद खलासी दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। 

मोतीपुर थाना प्रभारी हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि नमक लोड ट्रक शाहजहांपुर जा रहा था। जबकि मक्का लोड ट्रक नानपारा से नेपाल की धनगढ़ी जा रहा था। तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा। नमक लोड ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...