कुकर्म के आरोपी को जिंदा जलने का प्रयास, 27 पर मुकदमा दर्ज

0 53

प्रतापगढ़ — जिले के अंतू थाना इलाके में एक युवक ने मासूम बच्चे के साथ कुकर्म किया और फरार हो गया। यह बात जब मासूम ने परिजनों को बताया तो पीड़ित पिता तहरीर लेकर थाने पहुंचा।

खबर ग्रामीणों तक पहुची तो ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और युवक की तलाश होने लगी। इसी बीच आरोपी धर्मेंद्र सिंह ग्रामीणों को नजर आ गया तो आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगो ने आरोपी को पकड़ कर रस्सी से पेड़ में बांध कर पिटाई शुरू कर दी।

Related News
1 of 1,456

वहीं लकड़ी इकट्ठा कर चिता भी सजा दी और मिट्टी का तेल चिता में डालकर कर आरोपी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही फौरन हरकत में आई पुलिस ने  घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मसक्कत के बाद रस्सी में बंधे युवक को कब्जे में लेकर दुष्कर्म के आरोपी का बयान लिया और थाने पहुंच कर दस ज्ञात और 17 अज्ञात सहित कुल 27 लोगो के खिलाफ 307 यानी हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की धरपकड़ की कोशिशों में जुट गई।उधर दुष्कर्म के मामले में आरोपी धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में  धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी गई।

बता दे कि प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना इलाके के एक गाँव का युवक धर्मेन्द्र सिंह ने अपने पडोसी के चार साल के मासूम बच्चे को बहला फुसला कर जंगल की तरफ ले गया और वहाँ उसके साथ कुकर्म किया। यही नही उसने बच्चे को यह बात किसी से न बताने के लिए धकाया। लेकिन बच्चे ने यह बात अपने घर बता दी। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह का कहना है प्रथम दृष्टया यह रंजिश में मारपीट का मामला लगता है जिसमे आरोपी युवक की लोगो ने पेड़ से बांधकर पिटाई की है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। साक्ष्यो के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...