रायबरेली में बेपटरी हुई न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 7 की मौत कई घायल

0 48

रायबरेली –उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं।

इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं। फिलहाल स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।वहीं यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है।

Related News
1 of 296

बता दें कि इस हादसे में दो बच्चों और एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी हैं।

दरअसल ट्रेन फरक्का से चलकर रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही थी। तभी हरचंदपुर आउटर के पास गलत ट्रैक पर जाने की वजह से यह हादसा हो गया। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है। घायलों की संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल हादसे के बाद रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों को अलग रूट से भेजने की तैयारी है।

इस मामले में रायबरेली की एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि अभी तक पांच लोगों की मौत हुई है। घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौजूद हैं। फिलहाल रेलवे की तरफ से कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। बचाव कार्य जिला प्रशासन की तरफ से ही चलाया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...