IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, कोच द्रविड़ ने केएल राहुल से छीनी बड़ी जिम्मेदारी

0 162

IND Vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय का ऐलान कर दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हो रही है और अगले चार मैच विजाग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे।

राहुल से छीनी ये जिम्मेदारी

भारत के मुख्य कोच ने कहा कि जहां राहुल स्टंप के पीछे उत्कृष्ट रहे हैं, वहीं टीम में दो कुशल विकेटकीपर हैं जिन्हें इस भूमिका के लिए चुना जाएगा। भारत ने राहुल के अलावा दो अन्य विकेटकीपर केएस भरत और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है। द्रविड़ ने कहा कि सीरीज की अवधि और मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

द्रविड़ ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “राहुल सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे। मुझे लगता है कि चयन से ही हम इस बारे में काफी स्पष्ट थे। हमने दो अन्य लोगों को चुना था जो हमारे लिए कीपिंग करेंगे। राहुल ने किया। दक्षिण अफ्रीका में हमारे लिए शानदार काम किया और वास्तव में उस श्रृंखला को ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन पांच टेस्ट मैचों को ध्यान में रखते हुए और इन परिस्थितियों में खेलने के लिए, चयन हमारे पास मौजूद अन्य दो कीपरों के बीच होगा।”

विरोट कोहली के बिना उतरेगा भारत

Related News
1 of 267

इस बीच, भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना होगा, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से टीम से हटने का अनुरोध किया है। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। भारत के पेस अटैक में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और अवेश खान भी शामिल होंगे।

दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मो. सिराज, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...