लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे बना युद्ध का मैदान !

0 34

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों का अभ्यास शुरू हो चुका है। इस ऑपरेशन में हरक्युलियस जैसे बड़े विमान को वायुसेना ने उतारा है। वायुसेना के कई लड़ाकू विमान यहां उतर रहे हैं, जिसमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिवहन विमान समेत कुल 20 विमान अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि सबसे पहले यहां हरक्यूलिस C130J की लैंडिंग हुई है, ये एक मालवाहक एयरक्राफ्ट है। एक्सप्रेस-वे पर लैंड होने के बाद इसमें से कई गाड़ियां निकलीं। हरक्यूलिस C130J उन्नाव के पास लैंड हुआ है। गौरतलब है कि चार वायुसेना स्टेशनों से लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे और एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग का अभ्यास कर रहे हैं। इसे लेकर एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह से आवागमन बंद कर दिया गया।

Related News
1 of 103

 दरअसल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों की ये ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकि युद्ध के हालात में जरूरत पड़ने पर एक्सप्रेस-वे को ही रनवे स्ट्रीप में तब्दील कर दिया जाए। वायुसेना के 20 विमान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे, जो किसी एक्सप्रेस-वे पर अब तक की सबसे बड़ी लैंडिंग होगी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...