विधानसभा के सामने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का जोरदार प्रदर्शन,लाठीचार्ज

0 16

लखनऊ –राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन लगातार दो दिनों से जारी है. वह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है.इस दौरान लाठीचार्ज और वॉटर कैनन के इस्तेमाल के बाद भी कार्यकत्रियां डटी हुई हैं.

ऐसे में इनके इस विशाल प्रदर्शन से पूरी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. कई इलाके भीषण जाम से जूझ रहे हैं. चाहे वह चारबाग जाने वाला विधानसभा मार्ग हो या कैंट रोड, महात्मा गांधी मार्ग सभी जगह गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.

दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों अपनी16 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार दोपहर से ने धरना प्रदर्शन हजरतगंज स्थित जीपीओ पर कर रही है.कुछ समय बाद आंदोलन उग्र हो गया और कार्यकत्रियां बीजेपी दफ्तर के पास धरना देने लगीं.

इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर किया. लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी तो आखिरकार पुलिस ने प्रदर्शन की अगुवाई कर रहीं नेता गीतांजलि और पांच अन्य को हिरासत में ले लिया.वहीं अब गिरफ्तार किये गये नेताओं को छोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है.जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी  नहीं होंगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

Related News
1 of 28

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...