नेपाली नागरिकों से 10 लाख की ठगी मामले में चार गिरफ्तार  

0 24

बहराइच –जिले के ठुरिया गांव में नेपाली प्रापर्टी डीलरों के साथ एक सप्ताह पहले हुई कथित लूटकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चार लाख एक हजार रुपये व एक बोलेरो बरामद की।

लेकिन अभी मुख्य आरोपी समेत तीन लोग फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।वहीं पुलिस का दावा है यह मामला लूट का नही, बल्कि धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का था।फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। 

Related News
1 of 777

बता दें कि विशेश्वरगंज थाने के ठुरिया गांव निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शेषमणि की करीब दो करोड़ कीमत की भूमि बॉर्डर पार नेपाल के किशनगंज में है। राकेश की नेपाल के कृष्णा नगर स्थित कुछ भूमि का सौदा नेपाल के सिंधुली निवासी भुवन रायमांझी, अर्घाखांची के जीवन खनाल, बुटबल के प्रेम बहादुर महरा, काठमांडु निवासी असीम जोशी से तय हुआ था। यह चारों नेपाली नागरिक नेपाल में प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं।बयाने के तौर पर साढ़े ग्यारह लाख की नगदी यह चारों नेपाली प्रापर्टी डीलर बीते 24 जनवरी की सुबह साढ़े सात बजे ठुरिया गांव स्थित राकेश के यहां देने पहुंचे थे।   दौर के दौरान अचानक राकेश के घर के सामने एक चौपहिया वाहन से आधा दर्जन लोग निकल कर चारो नेपाली नागरिक बैठाकर फरार हो गए।और नेपाली नागरिकों से साढ़े 11 लाख रुपये छीनकर भाग गए थे। 

वहीं एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि ठोस सूचना के आधार पर बुधवार को इस प्रकरण से जुड़े आरोपित फखरपुर थाना इलाके के सौगहना निवासी संदीप कुमार पांडेय पुत्र देशराज पांडेय, बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला अलीजानपुरवा निवासी इस्तियाक अहमद पुत्र नियाज, बलरामपुर के कोतवाली नगर के गोविंदबाग निकट पानी टंकी व विशेश्वरगंज के ठुरिया निवासी सुरेश चंद्र उर्फ काका मिश्रा पुत्र बेचई को लखारामपुरवा तिराहे से गिरफ्तार किया है। लेकिन इस कांड का मुख्य आरोपित राकेश मिश्रा व अन्य तीन लोग फरार चल रहे हैं। जिनकी लोकेशन नेपाल में मिल रही है। 

उन्होंने बताया कि आरोपितों के बीच धोखाधडी से प्राप्त रकम का बंटवारा कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से चार लाख एक हजार रुपये बरामद कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो (यूपी 40 एस 3504) बरामद किया गया है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...