पशु तस्करों ने किया थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, सात गिरफ्तार, 15 मवेशी बरामद 

0 39

बहराइच — प्रदेश में मवेशी तस्करो के हौसले इतने बुलंद है कि वो अब पुलिस पर भी हमला करने से नही चूक रहे है । ताजा मामला प्रदेश के जनपद बहराइच का है । जहां के हरदी इलाके में मवेशी तस्करो की गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे थाना प्रभारी को जान से मारने की नीयत से उनपर बीच सड़क गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया ।

इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचायी । पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी समेत सात मवेशी तस्करो को गिरफ्तार करने के साथ ही 15 मवेशी बरामद किये है । पकड़े गये तस्करो के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है ।

Related News
1 of 777

आज  गस्त करने के दौरान हरदी एसओ दिनेश बिष्ट  को मवेसी तस्करों की सुचना मिली थी। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ बहराइच महसी मार्ग के महेश पुरवा के पास पुलिसकर्मी मुस्तैद हुए। महसी रोड़ से बहराइच की तरफ तेज रफ्तार संदिग्ध डीसीएम को आता देख पुलिस कर्मियों ने उसे  रूकने का इशारा किया तो डीसीएम चालक ने रफ्तार बढ दी। इस दौरान सड़क पर खड़े एसओ पर चालक ने डीसीएम चढाने का प्रयास किया। वाहन को अपनी तरफ आता देख एसओ ने गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन का पीछा कर पकड़ लिया। मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान निसार अहमद , इदरीश, अब्दुल सलाम , अकरम , जहीरूदीन, संदू  , मुन्ना  निवासी सीतापुर के रूप में हुयी है । पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर तस्करी के लिए जा रहे 15 भैसों को भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों पर हत्या के प्रयास व कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुये सभी को जेल भेज दिया है ।

रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...