अम्बेडकरनगर में बुनकरों ने किया प्रदर्शन

0 101

अम्बेडकरनगर में बुनकरों ने बिजली के फ्लैट रेट की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश बुनकर महासभा द्वारा किये गए प्रदर्शन में बुनकरों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए धोखा देने की बात कही.

ये भी पढ़ें..युवा कर लें तैयारी, जल्द होगी 1334 कॉन्स्टेबल की भर्ती, कैबिनेट ने दी मंजूरी

बुनकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 3 सितम्बर को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अपर मुख्य सचिव हथकरघा नवनीत सहगल के साथ बुनकरों की बैठक में कुछ विन्दुओ पर सहमति बनी थी. लेकिन नए आदेश में उन विन्दुओ को हटा दिया गया जो बुनकरों के साथ धोखा और वादा खिलाफी है.

बिजली का रेट 20 से 25 गुना बढ़ा…

Related News
1 of 35

जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में बुनकरों ने 15 अक्टूबर से पावर लूमो को ठप्प कर विरोध जता रहे है और आज प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग कर रहे है कि बुनकर को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाय. नई व्यवस्था से बिजली का रेट 20 से 25 गुना तक बढ़ गया है साथ ही बिजली विभाग द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...