विराट ने बदली T20 में बल्लेबाजी की परिभाषा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को याद आया IPL 2016

0 134

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली के लिए साल IPL 2016 का सीजन सबसे खास था। 2016 आईपीएल सत्र के दौरान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में थे। उस सीजन में कोहली ने बल्लेबाजी के नए कीर्तिमान अपने नाम किए थे। आईपीएल के 2016 सीजन में विराट विराट कोहली ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 शतक जड़े थे। विराट ने उस सत्र में 973 रन बनाये थे जो टूर्नामेंट के इतिहास में एक सत्र में सबसे ज्यादा हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली ने अपने जबरदस्त 2016 आईपीएल सत्र के दौरान टी20 बल्लेबाजी की परिभाषा को बदल दिया।

ये भी पढ़ें..यूपी समेत 4 राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन पड़ेंग वोट

आकाश चोपड़ा ने कहा, “यदि आप उस सत्र से पहले बल्लेबाज विराट को देखें तो आपको लगेगा कि वह रन बना सकते हैं लेकिन किसी ने भी उनके रॉकस्टार टी20 बल्लेबाज होने के स्वरुप की उम्मीद नहीं की थी। वह रन जुटाने वाले थे, वह बॉउंड्री लगा सकते थे लेकिन एरियल रूट पकड़ना और 10 गेंदों में पांच छक्के मारना बहुत कम देखा होगा। वह उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं विराट ने उस सत्र में टी 20 में बल्लेबाजी की परिभाषा को बदल डाला।”

virat kohli

Related News
1 of 252

उन्होंने कहा, “विराट ने साबित किया कि सही तकनीक से भी टी20 क्रिकेट खेला जा सकता है लेकिन इससे भी उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि चार शतक बना डाले। वह सत्र अद्भुत था और वह पूरी तरह नियंत्रण में नजर आ रहे थे।” पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल में अपनी शुरूआत पहले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की और आज वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...