दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन,बॉलीवुड में शोक की लहर

0 96

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान  (81 साल) का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया. वह दिमाग की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार को उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया था.

कादर खान के बेटे सरफराज ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि “पापा  लंबी बीमारी के कारण 31 दिसंबर की शाम 6 बजे आखिरी सांस ली. पिछले 16-17 हफ्तों से वह हॉस्पिटल में एडमिट थे और 31 दिसंबर की दोपहर कोमा में चले गए थे. हमारा पूरा परिवार यहीं रहता है इसलिए अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा.”

Related News
1 of 277

बता दें कि कादर, प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की बीमारी से ग्रसित थे और आखिरी बार साल 2015 में फिल्म ‘दिमाग का दही’ में नज़र आए थे. कादर, लंबे समय से कनाडा में अपने बेटे सरफराज़ और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे थे.

कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय और सवांद लेखन का काम किया. अपनी बुलंद आवाज़ और ग़ज़ब की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले कादर खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी.कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ. उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे.

अभिनेता कादर खान ने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर ‘धर्म वीर’, ‘गंगा जमुना सरस्वती, ‘कुली’ ‘देश प्रेमी’, ‘सुहाग’ ‘अमर अकबर एंथनी’ और मेहरा के साथ ‘ज्वालामुखी’, ‘ शराबी’, ‘लावारिस’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में लिखी. खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ जैसी फिल्मों के संवाद लिखे. उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...