अमेरिकी रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा, ट्रंप से था मतभेद

0 13

वॉशिंगटन–अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मतभेद रखने वाले रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खुद प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है।  

Related News
1 of 1,034

पेंटागन ने रक्षा मंत्री के इस्तीफे की एक कॉपी को रिलीज किया है। मैटिस का यह इस्तीफा ट्रंप की ओर से सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के संकेत के बाद आया है। अमेरिका ने ऐलान किया है कि उसने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को परास्त कर दिया है।मैटिस ने अपने इस्तीफे में साफतौर पर ट्रंप प्रशासन से असहमति के संकेत दिए हैं। मैटिस ने अपने रिजाइन में लिखा, ‘आपको यह अधिकार है कि आप अपने विचारों से समानता रखने वाले व्यक्ति को सहयोगी के तौर पर चुनें। ऐसे व्यक्ति को साथ रखें जो इस मुद्दे के साथ ही अन्य मसलों पर भी आपके समान राय रखे। मैं यह मानता हूं कि मेरे लिए पद से इस्तीफा देना ही बेहतर है।’ 

ट्रंप ने गुरुवार को मैटिस के इस्तीफे को लेकर ट्वीट किया, ‘जनरल जिम मैटिस सम्मान के साथ फरवरी के अंत में रिटायर होंगे। उन्होंने बीते दो साल तक मेरे साथ प्रशासन में काम किया। मैटिस के कार्यकाल के दौरान हमने जोरदार प्रगति की है और खासतौर पर नए लड़ाकू हथियारों की खरीद के मामले में। सहयोगी देशों से संबंध स्थापित करने और सैन्य मदद हासिल करने के मामले में उनका योगदान अहम रहा। जल्द ही नए रक्षा मंत्री का नाम तय किया जाएगा। अपनी सेवाओं के लिए जेम्स को धन्यवाद।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...