अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, STF ने शूटर गुलाम को भी मार गिराया

0 219

यूपी में उमेश पाल हत्याकांड में जहां एक ओर प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाकर गुरुवार को प्रयागराज में उसके भाई अशरफ के साथ न्यायालय में पेश किया गया। यहां पर कोर्ट ने दोनों की पुलिस रिमांड को मंजूर कर लिया। इस बीच माफिया के पांच लाख के इनामी बेटे असद (asad-ahmed)और गुलाम को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ मार गिराया। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक को जैसे ही कोर्ट में बेेटे की साथी समेत मुठभेड़ में मारे जाने की जानकारी मिलते वह रो पड़ा और वहीं गश खाकर गिर गया।

प्रयागराज जनपद में उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों के हत्याकांड में मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद साथी गुलाम समेत उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।

ये भी पढ़ें..Bathinda: बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवान शहीद , इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

एसटीएफ से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल्ली से भागने के बाद असद और गुलाम यूपी बॉर्डर के पास मध्यप्रदेश में थे। वहीं से एसटीएफ ने दोनों का पीछा किया और झांसी के परीक्षा बांध के पास बड़ागांव इलाके में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान असद और मोहम्मद गुलाम ने एसटीएफ की टीम पर फायर किए। जवाबी कार्रवाई में दोनों को ढेर कर दिया। दोनों के पास से पुलिस को हथियार मिला है।

इसकी पुष्टि एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने की है। मुठभेड़ की और अधिक जानकारी देते हुए एसटीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अनंत देव तिवारी ने बताया कि असद और गुलाम को हमारी टीम ने मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

Related News
1 of 1,470

उल्लेखनीय है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा और पांच लाख का इनामी असद उसका साथी गुलाम गुरुवार को झांसी में एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गए। मुठभेड़ में मारे गए दोनों इनामी ने बीते 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सुलेम सराय में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी और तब से फरार चल रहे थे। इस वारदात के बाद असद सहित पांच अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था।

बताया जा रहा है कि दोनों 15 दिन तक दिल्ली में पनाह लेने के बाद भाग निकले थे। मगर दिल्ली में पकड़े गए असलहा तस्कर और चालक से मिले सुराग के आधार पर उपाधीक्षक नवेंदु कुमार और उपाधीक्षक विमल की टीम ने पूछताछ के बाद दोनों का पीछा किया और मुठभेड़ में मार गिराया। इस टीम में कुल 12 लोग शामिल थे। दो पुलिस उपाधीक्षक के अलावा, दो कमांडों, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...