यूपीः13 जुलाई से आगे बढ़ सकता है “लॉकडाउन” CM योगी ने दिए संकेत

फिलहाल लॉकडाउन सोमवार को सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा...

0 4,809

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। खासकर ​वेस्ट यूपी में रोजाना पहले के मुकाबले कई गुना मरीज मिले रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग में ​बरती जा रही भारी असवाधानी के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नए कीर्तिमान बना रही है।

ये भी पढ़ें…यूपी में फिर से लॉकडाउन घोषित, जानें क्या-क्या रहेगा बंद…

यही वजह ​है कि शासन भी इस स्थिति​ को लेकर ​खासा परेशान है। इसलिए ​शुक्रवार की रात से 55 घंटे के लिए यूपी में लॉकडाउन फिर से ​लगाया गया है। यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे शुरू हुआ और सोमवार को सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

lockdown

सीएम ने दिए संकेत…

लेकिन यूपी के सीएम योगी ने शनिवार को लॉकडाउन को आगे बढ़ने का संकेत दे दिया है। साथ ही ​उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस ​अफसरों को आगाह किया है कि सोमवार के बाद ​लॉकडाउन की स्थिति बढ़ाए जाने को लेकर वे तैयार रहें।

Related News
1 of 987

सीएम योगी ने अपने ट्वीट के जरिए संकेत दिया है कि यही स्थिति रही तो लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ​यह ​लॉकडाउन-6 होगा। दरअसल, शुक्रवार की रात दस बजे से 55 ​घंटे के लॉकडाउन को लेकर मेरठ व अन्य जनपदों के बाजारों में ​जरूरी सामानों को लेकर लोगों की ​भीड़ ​उमड़ी ​थी तो लोग भी ​तैयार हैं कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन हो।

अब सीएम योगी के ट्वीट से इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन के बाद इसकी समय सीमा बढ़ेगी।

तेजी से बढ़े रहे कोरोना के मामले…

बता दें कि पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए मामलों की संख्या पिछले 24 घंटे के चक्र में दर्ज किए गए 1,347 मामलों की तुलना में थोड़ी अधिक है। पिछले 24 घंटों में दर्ज 24 मौतें, हालांकि, इसी अवधि के पिछले चक्र में दर्ज 27 मौतों से बेहतर हैं।

ये भी पढ़ें..दायूं में 3 दिवसीय लॉकडाउन का दिखा व्यापक असर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...