इस स्कूली क्रिकेटर ने तोड़े सभी दिग्गजो के रिकार्ड, बनाए नाबाद 1045 रन

0 41

14 साल के तनिष्क की 1045 रनों की ऐतिहासिक पारी ने बड़े से बड़े दिग्गजो को भी पीछे छोड़ दिया है। इस युवा क्रिकेटर की पारी ने सबको हैरान कर दिया है। तनिष्क ने अंडर-14 नवी मुंबई शील्ड आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह रिकार्ड बनाया। हालांकि यह पारी जरूर नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज होती, अगर यह ऑफिशियल मैच होता।

Related News
1 of 157

 मुंबई के स्कूली क्रिकेटर ने इस स्तर पर खेले गए सारे रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान कायम किया है। छात्र तनिष्क अपनी एक पारी के चलते सुर्खियों में छा गए हैं। तनिष्क की इस करिश्माई पारी ने बल्लेबाज प्रणव धनावड़े की उस पारी की याद दिला दी है, जब उन्होंने दो साल पहले एक पारी में 1009 रन बनाए थे। धनावड़े ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट भंडारी कप में यह कारनामा किया था। तब प्रणव ने स्कूली क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी खेल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ऑर्थर कॉलिंस के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 1899 में 628 रनों की पारी खेली थी।

बताते चले कि छात्र तनिष्क आठवीं के छात्र हैं। जिन्होने सोमवार और मंगलवार दो दिनों में यह स्कोर बनाया। मैच के पहले दिन तनिष्क ने 410 रन बनाए थे। तनिष्क की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 1324 रन बनाए, जिसमें अकेल तनिष्क 149 चौके और 67 छक्कों की मदद से 1045 रन बनाए ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...