1 करोड़ सालाना की कमाई करती है ये बहने

0 20

लखनऊ — राजधानी की दो बहनों के शौक ने महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है। पढ़ाई के साथ ही दोनों ने इंडिया के यूनिक डिजाइन की ज्वैलरी कलेक्ट करनी शुरू कर दी। फिर खुद का स्टार्टअप डाला। रिस्पॉन्स अच्छा मिलता देख ‘Festivefeel.com’ नाम की एक वेबसाइट बनवाई। इसके जरिए वे देश भर में ज्वैलरी प्रोडक्ट सेल्स कर 1 करोड़ का सालाना मुनाफा कमा रही हैं।

 लखनऊ के सहादतगंज में रहने वाली कोमल नाग का जन्म 5 जुलाई 1985 को कानपुर शहर में हुआ। इनके परिवार में पिता ओम नारायण नाग, मां और 2 बहनें और 1 भाई है। कोमल बताती हैं, ‘बचपन से ही पढ़ने में अच्छी थीं। स्कूल में अच्छे परफामेंस के कारण कई बार स्कॉलरशिप भी मिली थी। कोचिंग पढ़ाकर और स्कॉलरशिप के पैसे से अपनी पढ़ाई पूरी की। कुछ पैसे बचाकर भाई-बहनों की जरूरतों को भी पूरा किया। उन्होंने 2004 में लखनऊ के एसकेडी इंटर कॉलेज से 12th की पढ़ाई पूरी की। इस दौरान यूपी में उनकी थर्ड रैंक आई। ‘यूपी के एक्स एजुकेशन मिनिस्टर राज नाथ सिंह ने अवाॅर्ड देकर सम्मानित भी किया था।

Related News
1 of 28

 

 2015 में पढ़ाई पूरी करने के बाद मई 2016 में वेबसाइट टूलबॉक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीनियर वेबसाइट डिजानर के तौर पर काम किया। जनवरी 2013 में विजफैक्ट्री स्टूडियो में क्रिएटिव हेड के तौर पर काम किया। कॉसमॉस क्रिएटिव कंपनी में 2008 से 2010 तक वेब डिजाइनर के तौर पर काम किया। अप्रैल 2006 से दिसंबर 2007 तक यूनिकोड सिस्टम कम्पनी में वेबडिजाइनर के तौर कर काम किया।

ऐसे आया स्टार्ट-अप शुरू करने का आइडिया:
 इनके मुताबिक, मुझे और मेरी सिस्टर श्वेता को बचपन से ही ज्वैलरी पहनने का बहुत शौक रहा है। 2005-08 तक जब मैं लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। तब दोस्तों के साथ ज्वैलरी की शॉपिंग करने के लिए जाया करती थी। शॉप पर हम सुंदर डिजाइन और लेटेस्ट फैशन वाली ज्वैलरी ढूढते थे। लेकिन काफी कोशिश के बाद भी हमें हमारी पसंद के ज्वैलरी नहीं मिल पाती थी। वहीं से मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न ज्वैलरी के फील्ड में ही करियर तलाश किया जाए। फिर मैंने अपने दोस्तों और बहन को आइडिया बताया, जो उन्हें अच्छा लगा । उसके बाद मैंने अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने का डिसीजन लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...