T20 वर्ल्ड कप 2021 की तारीखों का ऐलान, यूएई और ओमान में खेले जाएंगे मैच…

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेले जाएंगे...

0 176

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत कब और कहां होगें ये सवाल फैंस की जुबान व दिल में काफी लंबे समय चल है, लेकिन अब यह इंतजार भी खत्म हो गया है।

ये भी पढ़ें..हैवानियतः दो युवकों ने मजदूर के गुप्तांग में डाला एयर कम्प्रेसर पाइप, फटीं आंतें…

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। हालांकि इस टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास ही रहेंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की पुष्टि

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी थी कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में होगा। आईसीसी ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी। यूएई और ओमान के चार मैदानों पर इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे, जिसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड शामिल हैं।

IPL फाइनल के दो दिन बाद टी20 विश्व कप

Related News
1 of 307

गौरतलब है कि आईपीएल का फाइनल भी यूएई में ही 15 अक्टूबर को खेला जाना है यानी टी20 क्रिकेट का डोज थमेगा नहीं। आईपीएल फाइनल के दो दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप दो दिन बाद इन आठ टीमों के साथ शुरू होगा- बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंडस, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी। इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी। राउंड 1 एलिमिनेशन मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...