बेड के नीचे से आती थी अजीबो गरीब आवाज, देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई

हर किसी को अपने घर पर अपने खुद के बेड पर ही सोना पसंद होता है।

0 430

हर किसी को अपने घर पर अपने खुद के बेड पर ही सोना पसंद होता है। व्यक्ति चाहे कही रहे लेकिन असली चैन उसे अपने बिस्तर पर ही मिलता है लेकिन अगर रात को पलंग के नीचे से आवाज आने लगे तो किसी की भी नींद उड़ जाएगी और दिमाग में अजीबोगरीब ख्याल आने लगेंगे। ऐसा ही एक मामला पूर्वी इक्वाडोर में रहने वाले एक फोटोग्राफर गिल विजन के साथ हुआ है।

पलंग के नीचे से आती थी अजीब आवाजें:

फोटोग्राफर गिल विजन अपने घर में अकेले रहता है.उसके घर में तीन कमरें है जिनमे से एक उसका बेडरूम है। वो हमेशा की तरह शाम में काम करके अपने घर वापस आता था और आकर सो जाता था लेकिन कुछ दिन से वह अपने पलंग के नीचे कुछ अजीबोगरीब आवाजें आ रही है ऐसा अनुभव कर रहा था। पहले तो वो डर गया था लेकिन बाद में उसने हिम्मत करते हुए ये देखने का फैसला लिया कि आखिर में पलंग के नीचे से कहां से आ रही है। एक रात जब आवाजें आना शुरू हुई तो उसने नीचे झाँकने का फैसला किया। गिल विजन ने जब नीचे देखा तोू उसे ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हुआ। उसने फिर कैमरे से वहां की तस्वीर लेने की सोची। तस्वीर लेने के बाद जब उसने उसको ध्यान से देखा तो उसकी आँखें फटी की फटी रह गई।

पलंग के नीचे 100 से अधिक मकड़ियों ने बनाया था बसेरा:

Related News
1 of 14

जब गिल ने उस तस्वीर को देखा तो भौचक्का सा रह गया क्योंकि उसने आज तक ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा था। पहले तो उसे अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ कि उसके बेड के नीचे दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी का बसेरा है। इसके साथ ही उस तस्वीर में सबसे डरावनी चीज ये थी को वहां पर दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी अपने 100 से अधिक बच्चों के साथ रह रही थी। इस नजारें को देखकर गिल काफी डर गया था क्योंकि जिस पलंग पर वो चैन की नींद सोता है उसके नीचे ही इस जहरीली मकड़ी ने अपना घर बना लिया था। हालांकि आपको बता दें कि गिल ने बिना देर किए सबसे पहले रेस्क्यू टीम को इसके बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने उस मकड़ी और उसके बच्चों को वहां से बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...