Abu Azmi: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने क्रूर मुगल शासक औरंगजेब (aurangzeb) की तारीफ की थी। इसके बाद देश में बयानों का दौर शुरू हो गया था। जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।
अबू आजमी का बयान
अबू आज़मी ने कहा, “औरंगज़ेब एक न्यायप्रिय राजा था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना था। मैं औरंगज़ेब को क्रूर शासक नहीं मानता। औरंगज़ेब के समय में धर्म के लिए नहीं, बल्कि शासन के लिए लड़ाई थी। हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं थी। औरंगज़ेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिर बनवाए। औरंगज़ेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।”
वहीं महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बाद अब अबू आजमी बैकफुट पर आ गए है। औरंगजेब पर दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए अबू आजमी ने कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
Abu Azmi ने दी सफाई
मैंने औरंगजेब (aurangzeb) रहमतुल्लाह अलीह के बारे में वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या किसी अन्य महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द, अपना बयान वापस लेता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और इसी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र बंद किया जा रहा है, मुझे लगता है कि इससे महाराष्ट्र की जनता को नुकसान हो रहा है।” अबू आजमी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “हमने औरंगजेब के बारे में जो भी टिप्पणी की है, वह इतिहासकारों को पढ़कर की है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। हमने किसी महापुरुष का अपमान नहीं किया है।
हम छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, ज्योतिबा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर का सम्मान करते हैं। इन महापुरुषों ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को समान दर्जा दिया था। अगर किसी को लगता है कि मैंने गलत कहा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं। मेरा मानना है कि विधानसभा का सत्र चलना चाहिए। इस मामले की वजह से जनता का कोई काम नहीं रुकना चाहिए।”
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)