UP कई IPS अफसरों का तबादला, DIG वैभव कृष्ण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

5

UP IPS Transfer: महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 9 IPS अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए। इन तबादलों में कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इन अफसरों में डॉ. के एंजेलरसन को आईजी के पद पर 112 यूपी पुलिस लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

UP IPS Transfer: इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

इसके साथ ही मनोज कुमार सोनकर को डीआईजी पीएसी वाराणसी भेजा गया है। वहीं शगुन गौतम को एसपी एपीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है। राजेश कुमार सिंह को एसीपी वाराणसी, देवरंजन वर्मा को डीआईजी रूल्स एंड ग्रांट यूपी की जिम्मेदारी दी गई है। आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी लखनऊ का पद सौंपा गया है। वहीं अपर्णा गुप्ता को एसपी मुख्यालय लखनऊ और सूरज कुमार राय को सेनानायक छठी बटालियन पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है।

DIG वैभव कृष्ण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Related News
1 of 919

इसके अलावा आईपीएस अफसर आदित्य मिश्रा का अहम तबादला किया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश फायर सर्विस का डीजी नियुक्त किया गया है। इससे पहले 5 जनवरी को योगी सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया था। 2010 बैच के आईपीएस सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया। वहीं, आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...