IND vs AUS semi final live score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ और कैरी के अर्धशतक की बदौलत 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। हालांकिआईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतना बड़ा लक्ष्य कभी हासिल नहीं किया है। भारत ने 2011 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 261 रनों का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था।
IND vs AUS : स्टीव स्मिथ और कैरी ने ठोके अर्धशतक
जडेजा ने 2 विकेट लिए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस को आउट किया। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में दिया। चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया। हेड 33 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन की शानदार पारी खेली।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किये थे 2 बदलाव
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 बदलाव हुए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली टीम में आए हैं। स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा खेल रहे हैं। रोहित शर्मा लगातार 11वीं बार टॉस हारे हैं। जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम ही प्लेइंग 11 में है। यानी भारतीय टीम इस मैच में भी 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)