मासूम बेटी की मौत के बाद इंग्लैंड से लौटेगा यह पाकिस्तानी बल्लेबाज 

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली के अपनी बेटी की मौत के बाद इंग्लैंड से लौटने की संभावना है।

उनकी दो साल की बेटी को कैंसर था जिसका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में चल रहा था। बेटी ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। आसिफ पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे जो विश्व कप से पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी।

Related News
1 of 254

पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ की टीम इस्लामाबाद युनाइटेडके बयान के अनुसार, ‘आईएसएलयू परिवार की संवेदनायें आसिफ के साथ है जिसने अपनी बेटी खो दी है। आसिफ काफी मजबूत है और हम सभी के लिये प्रेरणा है।’

आसिफ की बेटी एक स्टेज फोर कैंसर से जूझ रही थी। आसिफ ने कुछ वक्त पहले ट्वीट कर अपने प्रशंसकों से उसके लिए दुआ करने की गुजारिश की थी। वह रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में थे। उन्होंने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए थे। 

बारिश के कारण पहला वनडे मैच धुलने के बाद आसिफ ने इंग्लैंड के खिलाफ चारों मैच खेले। उन्होंने चार पारियों में 35.50 की औसत से 142 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम को सीरीज गंवाने से नहीं बचा सके। पाकिस्तान ने मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज 4-0 से गंवा दी। 

आसिफ ने पाकिस्तान के लिए अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 31.09 की औसत से 342 रन बनाए हैं। उसके पास विश्व कप के लिए अंतिम 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने की थोड़ी संभावना है। दरअसल, विश्व कप के लिए सभी टीमों को 23 मई तक अपनी फाइनल स्क्वॉड का ऐलान करना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...