फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार

0 40

लखनऊ –स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह खुलासा करते हुए सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा निर्धारित मानक की अनदेखी करके एवं क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के मास्टर माइण्ड दुर्गेश कुमार मिश्रा को मंगलवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया. मिश्रा मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है.

Related News
1 of 103

 

बता दें कि बीते 25 अगस्त 2016 को यूआईडीएआई के उप निदेशक रुपेश शर्मा ने बायोमिट्रिक मानक की अनदेखी करके तथा क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले अज्ञात गिरोह के विरुद्ध लखनऊ के साइबर अपराध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एसटीएफ ने इस मामले में पिछली नौ सितम्बर को गिरोह के 10 सदस्यों को कानपुर से गिरफ्तार कर बडी संख्या में उपकरणा अभिलेख बरामद किये थे. वहीं पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ पर इस अवैध धन्धे से जुडे अन्य लोगों के साथ गिरोह के मास्टर माइण्ड के रुप में दुर्गेश कुमार मिश्रा का नाम भी सामने आया था.गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से इस नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण नयी सूचनाएं मिली है.जिस पर अब अमल किया जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...