दरोगा बनने की रेस में जिंदगी की जंग हार गया सिपाही

दरोगा भर्ती दौड़ के दौरान सिपाही की मौत

0 230

उत्तर प्रदेश से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से रिजर्व पुलिस लाइन महानगर लखनऊ में आयोजित हुई प्लाटून कमांड (दरोगा) भर्ती परीक्षा के दौरान सिपाही की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें…DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !

ये है पूरा मामला…

बता दें कि कानपुर देहात निवासी सिपाही जयकरण प्रयागराज में तैनात थे। मंगलवार सुबह 5 बजे एचसीपी से दरोगा पद पर प्रमोशन के लिये दौड़ होनी थी। जिसमें वह शामिल हुये थे। स्टार्टिंग प्वाइंट से दौड़ शुरू करने के बाद जयकरण ने अच्छी रफ्तार बना रखी थी। मगर, फिनिशिंग लाइन के पास पहुंचने तक उनकी सांस उखड़ने लगी। जयकरण लड़खड़ा कर गिर गये।

सिपाही बहाली के शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, छलांग और गोला में किसे  मिलेंगे कितने अंक | Nalanda Live
demo pic

वहीं मैदान में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें संभाला। उस वक्त जयकरण की सांस चल रही थी। आनन- फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शारीरिक परीक्षा के दौरान जयकरण के साथ हुये हादसे की सूचना उनके परिवार को दी गई है।

Related News
1 of 987
पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा शव

अधिकारियों ने बताया कि एचसीपी के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। जिसके बाद शव परिवार वालों के सुपुर्द किया जायेगा। एक अधिकारी के मुताबिक जयकरण के परिवार के कुछ सदस्यों को लखनऊ लाने की व्यवस्था की जा रही है।

दरोगा बनने की चाह रह गई अधूरी

बताया जा रहा है कि एचसीपी से प्रोन्नत होकर दरोगा बनने की आस में जयकरण काफी दिन से मेहनत कर रहे थे। रोज दौड़ का अभ्यास करते थे। लेकिन मंगलवार को प्रोन्नति के लिये लगाई दौड़ उनके जीवन की आखिरी दौड़ साबित हुई।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...