Lockdown: लखनऊ में आज से होगी और सख्ती, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश

लाॅकडाउन‌ का मजाक बनाकर गलियों में दिन भर टहला करते हैं युवक

0 27

लखनऊ– Lockdown में लखनऊ की सड़कों पर पुलिस अब आज से ज्यादा सख्त होगी । पैदल चलने पर भी लखनऊ की सड़कों पर मनाही होगी । विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही लखनऊ की सड़कों पर निकलने की अनुमति मिलेगी ।

यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायक की अनोखी पहल, Lockdown में बंद फैक्ट्री में शुरू कराया मास्क का प्रोडक्शन

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने सख्त निर्देश दिए हैं कि Lockdown में सामान लेकर पैदल जा रहे लोगों को भी रोका जाएगा। पलायन कर रहे लोगों को बैरियर पर रोककर शेल्टर होम भेजा जाएगा। बताते चलें कि लखनऊ में कल कोरोना का नया मरीज मिलने से लखनऊ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है।

Related News
1 of 443

लखनऊ के कुछ क्षेत्रों खासकर पुराने लखनऊ के दरगाह, काजमैन, चौपटियां, एवं अकबरी गेट, चौक, बाजारखाला, मेंहदीगंज, भवानीगंज, टिकैतगंज, ऐशबाग, नक्खास, कश्मीरी मोहल्ला, राजाबाजार आदि मोहल्लों की अंदरूनी गलियों में Lockdown को लोगों ने मजाक बना रखा है। यहां दिन भर गलियों में लोगों का हुजूम टहला करता है, कहीं-कहीं पर दरोगा सिपाही के गली में निकलने पर थोड़ी देर के लिए लोग हट जाते हैं फिर मजमा लगा लेते हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी में मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाया, योगी पर भड़के प्रियंका,अखिलेश और माया

Lockdown में सहादतगंज के बुनियाद‌बाग में तो शाम को युवक क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। बाजारखाला के भवानीगंज एवं मेंहदीगंज मोहल्ले में पुलिस के लगभग न के बराबर आने का फायदा उठाकर दिन भर लोग सड़क पर टहला करतें हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर