लियोन का हमला कहा, एशेज सीरिज से एेसे खत्म करेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटरों का करियर

0 46

स्पोर्ट्स डेस्क — एशेज सीरिज शुरु होने से पहले खिलाड़ियों ने माइंड गेम खेलना शुरु कर दिया है.इसी क्रम में पहला वार किया है ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने . उन्होेंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चुनौती देते हुए अागाह किया कि ये सीरीज उनका करियर खत्म कर देगी.

लियोन ने पिछली बार बाएं हाथ के गेंदबाज मिशेल जॉनसन के स्पैल का जिक्र किया जिन्होंने 37 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 5-0 से अपने नाम किया था.बता दें कि ब्रिसबेन में गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व लियोन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अभी भी जॉनसन के उस हमले से डरी हुई है.उन्होंने कहा ,‘‘पिछली बार जो रूट को आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. इस बार भी हमारा इरादा कुछ ऐसा ही है.’’

Related News
1 of 253

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद इंग्लैंड के जॉनथन ट्रॉट, मैट प्रायर, ग्रेम स्वान और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी सीरीज हार के बाद क्रिकेट से दूर हो गए थे. इन नामों को याद करने के साथ उन्होंने कहा ,‘‘इंग्लैंड के क्रिकेटरों को हमने कई जख्म दिए हैं. अब हमारे पास दो गेंदबाज ऐसे हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उम्मीद है कि हम इस बार कुछ कैरियर खत्म करेंगे. पिछली बार मैंने ऐसा नहीं किया था लेकिन मिशेल ने किया था.’’ उन्होंने कहा कि मिचेल स्टार्क खेल को उस जगह से शुरु करेंगे जहां जॉनसन ने छोड़ा था.

हालांकि उन्होंने टीम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जोश हैजलवुड को बताया, उन्होंने कहा, जोश इस वक्त विश्व का सबसे बेहतरीन गेंदबाज है, वो नई गेंद से स्विंग कर सकता है पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग, इन स्विंग आउट स्विंग के साथ उसके पास बाउंसर भी है जो किसी भी बल्लेबाज को डराने के लिए काफी है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...