Kedarnath Landslide: केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन, चपेट में आए पांच मजदूर, दो की मौत
Kedarnath Landslide: उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से प्री-मानसून बारिश जारी है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस बीच केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के पास बुधवार को भूस्खलन की चपेट में आने से दो पालकी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गौरीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kedarnath Landslide: जब अचानक पहाड़ी से गिरने लगा मलबा
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 11:20 बजे की है, जब केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग पर अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे। इससे कई डंडी-कंडी संचालक और यात्री इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से कुछ नीचे खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ की टीमें सक्रिय हो गईं और संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया।
दो मजदूरों की गई जान
बचाव दल ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और उनका प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद उन्हें तुरंत गौरीकुंड अस्पताल भेजा गया। तीन घायलों में एक महिला को मामूली चोटें आई हैं और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रशासन ने घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया है। इस हादसे में दो दंडी कुंडी संचालकों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही 19 जून को राज्य के कई जिलों में आंधी- बारिश की संभावना जताई थी। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था। आईएमडी के अनुसार 23 जून तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जिसके चलते यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)