जोहानिसबर्ग की पिच पर रन बनाना मुश्किल: पुजारा

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय की टीम की दूसरी दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन मुश्किल परिस्थितियों में 50 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि ऐसी कठिन पिच पर रन जुटाना काफी मुश्किल है.

Related News
1 of 157

बता दें कि भारत और अक्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 187 रन पर सिमट गयी लेकिन पुजारा के अनुसार यह पहली पारी का प्रतिस्पर्धी स्कोर था.

पुजारा ने कहा, ‘यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना. मैंने अभी तक जितनी मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है, निश्चित रूप से यह उनमें से एक थी. केपटाउन में पहले टेस्ट में मिली पिच की तुलना में यह काफी कठिन थी.’उन्होंने कहा, ‘पूर्ण रूप से हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. बोर्ड पर बने रन काफी हैं और हम उन्हें आउट कर सकते हैं.

यह काफी अलग थी और पिच शुरू में धीमी थी लेकिन इसमें काफी उछाल था. इसमें काफी ‘लेटरल मूवमेंट’ था और दरारों में काफी ‘डेविएशन’ था.वहीं दक्षिण अफ्रिका ने भी सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम का विकेट गंवा दिया. टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर छह रन बनाये.बता दें कि पुजारा ने 179 गेंद में 50 रन बनाये. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाज गुडलेंथ गेंदबाजी करने के आदी हो गये हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे कल अपना काम करेंगे. इस विकेट पर ज्यादा देर टिकना काफी मुश्किल है.’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...