Israel-Hezbollah war: इजराइल पर हिजबुल्लाह का पलटवार, दागे 300 से ज्यादा रॉकेट

169

Israel-Hezbollah war: लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा रॉकेट हमला किया है। इससे कुछ समय पहले ही इजरायल ने हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर लेबनान के कई इलाकों पर हमला किया था। इजरायल पर हमले के बाद लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने बेरूत में मारे गए अपने कमांडर की हत्या का बदला लिया है। हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद से लेबनान की सीमा से लगे इजरायली इलाके में लगातार सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

हिजबुल्लाह ने कहा कि इस हमले में इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि हमले कहां हुए, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायली सेना के बैरकों और आयरन डोम को निशाना बना रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि यह हमला पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी इलाके में मारे गए शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने का पहला चरण है।

दागे सैंकड़ो रॉकेट

Related News
1 of 1,055

इजरायली सेना का कहना है कि पिछले एक घंटे में हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर 150 से ज्यादा ड्रोन और रॉकेट दागे हैं। इनमें से ज्यादातर इजरायल के उत्तर की ओर लक्षित थे। इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि उन्हें हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह के हमलों को रोकने के लिए लेबनान में हवाई हमले किए।

हिजबुल्लाह ने कहा कि हमले में एक प्रमुख इजरायली सैन्य स्थल को निशाना बनाया गया, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी, साथ ही कई दुश्मन स्थलों और बैरकों और आयरन डोम प्लेटफार्मों को भी निशाना बनाया गया। हमले के बाद इजरायली सेना ने ट्विटर पर लिखा, “हम आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।”

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...