सपा-कांग्रेस से किसी भी चुनाव में नहीं करेंगे गठबंधन, बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान

105

Mayawati Attacks on Rahul Gandhi , नई दिल्ली: देश में आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लंबे समय से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। जिस पर मायावती ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा

मायावती का सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस आयोजन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायी कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगे, जिसने कल प्रयागराज में संविधान समारोह का आयोजन किया, जिसने संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहेब को ना तो जीते जी ना ही मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया। इतना ही नहीं, मान्यवर कांशीराम जी के निधन पर भी एक दिन का भी राजकीय शोक नहीं रखा गया।

यहां तक सपा सरकार ने भी राजकीय शोक घोषित नहीं किया। इनकी ऐसी दोगली सोच, चाल, चरित्र से सावधान रहें। इसके अलावा मायावती ने कांग्रेस से सवाल किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी इतने सालों तक सत्ता में थी तो उसने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई, जबकि बीएसपी हमेशा से इसके पक्ष में रही है, क्योंकि यह कमजोर वर्गों के हित के लिए बहुत जरूरी है।

क्रीमी लेयर पर उठाए सवाल

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर मायावती ने कहा, संविधान के तहत एससी/एसटी को दिए गए आरक्षण को अप्रभावी बनाने तथा वर्गीकरण व क्रीमी लेयर के माध्यम से इसे समाप्त करने की चल रही साजिश में कांग्रेस, सपा व भाजपा आदि की चुप्पी, क्या यही उनका दलित प्रेम है? सावधान रहें। क्या किसी भी चुनाव में इन आरक्षण विरोधी पार्टियों जैसे सपा और कांग्रेस आदि के साथ गठबंधन करना एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के हित में उचित होगा? ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, ऐसे में अब उन्हें खुद ही खड़ा होना होगा, यही सलाह है।

Related News
1 of 1,327

राहुल गांधी पर भड़की मायावती

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने 24 अगस्त को प्रयागराज में संविधान समारोह का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राहुल गांधी ने यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत लोग व्यवस्था से बाहर बैठे हैं और उनकी भागीदारी के बिना देश नहीं चल सकता और इसके लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की बाधा को तोड़ा जाएगा।

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बसपा सुप्रीम मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से एक लंबी पोस्ट शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायी कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगे।”

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...