चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू

0 24

रांची : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई कोर्ट के सामने पेश हुए। सीबीआई की ओर से यह अंतिम गवाही अदालत के सामने होगी। लालू के साथ अन्य 20 आरोपियों को भी कोर्ट ने पेश होने के निर्देश दिये हैं।

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में झारखंड के दुमका में दर्ज हुए कांड संख्या आरसी 38A/96 मामले में लालू प्रसाद के साथ 30 अन्य आरोपियों पर 3.48 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के आरोप में ट्रायल चल रहा है। मालूम हो कि लालू प्रसाद ने मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के लिए हाई कोर्ट में अपील की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम को रांची पहुंच गये थे।

Related News
1 of 296

इससे पहले एयरपोर्ट में लालू प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी से कालाधन तो वापस नहीं लौटा, लेकिन जीएसटी से कारोबारियों और आम जनता पर सरकार ने अतिरिक्त बोझ जरूर डाल दिया। उनकी पार्टी 8 नवंबर को देशभर में नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ काला दिवस मनाएंगी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...