Raja Bhaiya की बढ़ी मुश्किलें , पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

165

Raja Bhaiya FIR: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुंडा से निर्दलीय विधायक है Raja Bhaiya

फिलहाल राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं। अपने दबदबे की वजह से राजा भैया पिछले कई चुनावों से इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। मामले में सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस का कहना है कि राजा भैया के खिलाफ थाने में FIR दर्ज है। यह मामला पहले से ही क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल (CAW Cell) में चल रहा था। इसके बाद मामले को मीडिएशन सेंटर भेज दिया गया था, लेकिन जब मामला थाने में आया तो FIR दर्ज की गई।

Raja Bhaiya FIR: जानें पूरा मामला

राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मुझसे शादी तो कर ली है लेकिन पिछले कुछ सालों से मैं मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही हूं। उनकी प्रताड़ना के बीच उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, 30 साल की शादी में उन्हें कई बार प्रताड़ना झेलनी पड़ी। भानवी कुमारी सिंह ने अपनी सास पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Raja Bhaiya FIR: तलाक को लेकर चल रहा राज भैया पर केस

Related News
1 of 1,374

राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। कुछ समय पहले भानवी सिंह ने अपने पति द्वारा दायर तलाक के खिलाफ साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपने पति राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि राजा भैया का किसी दूसरी महिला से संबंध है।

Raja Bhaiya FIR: 1995 में हुई थी शादी

बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह की शादी 1995 में राजा भैया से हुई थी। राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं। हालांकि शादी के दौरान कई परेशानियों के चलते राजा भैया अब अपनी पत्नी से अलग होना चाहते हैं। भले ही राजा भैया अपनी पत्नी से तलाक चाहते हों, लेकिन भानवी सिंह तलाक नहीं चाहती हैं। उनका कहना है कि वह तलाक नहीं लेंगी, क्योंकि इसमें दूसरी महिला का हस्तक्षेप है, जिसके कारण राजा भैया उनके साथ नहीं रह पा रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...