IND vs NZ: भारत ने न्‍यूजीलैंड से लिया 25 साल पुराना बदला, 12 साल का बाद फिर बना चैंपियंस

4

IND vs NZ Champions Trophy 2025 :  ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहा है। इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले एक साल में टीम इंडिया का यह दूसरा IIC खिताब है।

IND vs NZ : भारत को मिला था 252 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे। लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने विजयी रन बनाए।

इसके अलावा अक्षर ने 40 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम जीत के करीब थी, तभी 48वें ओवर में हार्दिक पंड्या कैच आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। केएल राहुल 33 गेंदों पर 34 रन और रवींद्र जडेजा 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और काइल जैमीसन ने 1-1 विकेट लिया।

IND vs NZ : वरुण-कुलदीप यादव ने झटके दो-दो विकेट

Related News
1 of 333

इससे पहले, दुबई में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच सकी। विपक्षी टीम की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज डेरिल मिशेल रहे, जिन्होंने 101 गेंदों पर 63 रन बनाए। मिशेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली।

विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों के आउट होते ही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई। भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवर के बीच कसी हुई गेंदबाजी की। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...