भारत और न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, विराट इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं बाहर

आज शाम 7:30 बजे  भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होगा।

0 157

आज शाम 7:30 बजे  भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होगा। दोनों टीमों के लिए आज करो या मरो वाली स्थिति है। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें हर हाल में मैच को जीतना चाहेंगी। आज के मैच की जो भी टीम विनर होगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर आसान हो जाएगा। भारतीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं भारत की प्लेइंग 11 से कौन-कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर-

वरुण चक्रवर्ती:

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अश्विन की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम शामिल किया गया था। दरसअल पाकिस्तान के साथ हुए मैच में वरुण का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं था। उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 33 रन लुटा दिए थे। क्या आज कप्तान कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण की छुट्टी करके आर अश्विन को टीम शामिल करेंगे।

भुनेश्वर कुमार:

रविवार को खेले गयव टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का घटिया प्रदर्शन देखने को मिला, जो टीम की हार का कारण भी बना। पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों ने भुनेश्वर की गेंदों पर शॉट लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उस दौरान हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 25 रन लुटा दिए। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 2 साल में वो सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे।

सूर्यकुमार यादव:

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में सूर्यकुमार यादव को इस मैच में नंबर 4 जैसे अहम बैटिंग पोजीशन पर मौका दिया गया था। सूर्यकुमार की घटिया फॉर्म के कारण भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराटकोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आज सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दें सकते हैं। ईशान किशन कि ताबड़तोड़ बैटिंग से टीम में जगह मिल सकता है।

Related News
1 of 309

ये हो सकती है भारत कि प्लेइंग-11

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या , मोहम्मद शमी।

ये हो सकती है न्यूजीलैंड कि प्लेइंग-11

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी/एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...