उपचुनाव नतीजे: शुरुआती रुझानों में मोदी लहर को तगड़ा झटका

0 16

न्यूज डेस्क — देश की चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर मतगणना के आ रहे रुझानों से मोदी लहर को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। यूपी के कैराना में रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन आगे चल रही हैं।

वहीं महाराष्ट्र में कादेगांव पालुस विधान सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत पतंगराव कदम निर्विरोध जीत गए हैं।नागालैंड में अब कांग्रेस आगे हो गई है। यहां से पहले एनडीपीपी आगे चल रही थी।जबकि मेघालय की अंपति सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

Related News
1 of 590

कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 65 हजार वोटों से आगे हो गई हैं।नूरपुर में 15वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी लगभग 4500 वोटों से आगे चल रही है। छठे राउंड के बाद के ज्यादातर राउंड में लीड घटी हैं। कर्नाटक की आरआर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करीब 50 हजार वोटों से आगे हो गए हैं। यहां भी बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर है।

वहीं पांच राउंड खत्म होने के बाद कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन अब 55 हजार वोटों से आगे चल रही है।कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन 35 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। पंजाब की शाहकोट सीट पर 6 राउंड के बाद कांग्रेस 12000 वोट से आगे चल रही है।वहीं झारखंड में भाजपा के लिए कुछ आस दिखती नजर आ रही है। झारखंड की सिली विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी सीमा देवी ने 296 वोटों से बढ़त बना ली है।

बता दें कि आज जिन विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं उनमें कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...