..तो इसलिए बंद हो जाएगा 145 वर्ष पुराना कपड़ा छपाई का काम,होंगे 1 लाख लोग बेरोजगार

0 45

फर्रुखाबाद–देश भर में गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर सभी राज्यो में एक मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत केंद्र सरकार ने उन छपाई उधोगो को बन्द कराने के आदेश दिए है; जिन कारखानों में केंद्रीय व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आदेशो का पालन नही किया था।

145 वर्ष पहले सधवाड़ा निबासी साध समाज के लोगो ने कपड़ा छपाई का काम शुरू किया था।उस समय जैतपुर,अहमदाबाद में बनने वाली सूती साड़ी फर्रुखाबाद में छपती थी।लगातार यह कार्य चल रहा है।अमृतसर से रजाई के पल्ले की छपाई शुरू हुई।वर्तमान में एक्सपोर्ट का कपड़ा शाल आदि की छपाई हो रही है।जिन 90 कारखानों को बन्द करने के नोटिस दिए गए है उनमें अधिकांश छोटे कारखाने है।उन कारखाना मालिको ने विरोध करना शुरू कर दिया है।उन्होंने मांग की है कि जिस जगह से गंगा में नाला गिर रहा है वहा पर एसटीपी प्लांट लगाया जाए।उसके लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र के द्वारा अवगत भी कराया है।

Related News
1 of 1,456

यदि छपाई के कारखाने बन्द हो गए तो सधवाड़ा की जो रौनक है वह खत्म हो जायेगी।इन कारखानों से छपाई करने वाले,धुलाई करने वाले ढोने वाले शॉल में गांठ लगाने वाले सभी के परिवार जुड़े हुए है।सबसे बड़ी बात यह कि इस जिले से पहले ही सैकड़ो कारखाना मालिक पलायन कर चुके है।जिस कारण बेरोजगारी फैल चुकी थी यदि यह भी बन्द हो गए तो क्या होगा।क्योंकि घरो में शाल में गांठ लगाने वाली महिलाएं भी एक महीने में पांच हजार रुपये की आमदनी करती है।

बता दें शहर के मोहल्ला सधवाला में सैकड़ो छपाई के कारखाने चल रहे है। इन कारखानों से निकलने वाला कैमिकल्स युक्त पानी नाले के माध्यम से सीधा गंगा में गिर रहा है।उसी कड़ी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इनको बन्द करने का नोटिस दिया था।लेकिन किसी भी कारखाना मालिक ने कारखाने से निकलने वाले पानी को दूषित रही करने के लिए प्लांट नही लगाया था।उसके बाद कई बार जांच भी की गई लेकिन किसी भी कारखाने में प्लांट नही लगाया गया।जिस कारण इनको बन्द करने का फैसला लिया गया।उधर मालिको ने नाले पर प्लांट लगाने की आवाज उठाकर विरोध करना शुरू कर दिया है। अभी तक केवल दो कारखाना मालिको को एनओसी मिली है जो ऑनलाइन भी है। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...