सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुई जयाप्रदा, रामपुर से आजम खान को देंगी चुनौती 

0 137

लखनऊ — लोकसभा चुनाव की तारिखों का एलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने पत्ते खुलने शुरु कर दिए है.वहीं नेताओं का अपनी जीत को लेकर दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है.

Related News
1 of 591

इसी कड़ी में पूर्व सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा सोमवार को सपा छोड़ भाजपा का दामने थाम लिया है.सूत्रों की माने तो  बीजेपी उन्हें रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि इस संबंध में औपचारिक ऐलान आज शाम तक होने की उम्मीद है.दिलचस्प बात यह है कि जयाप्रदा रामपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं।

गौरतलब है कि जयाप्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर दो बार रामपुर से सांसद रही हैं. लेकिन बाद में अमर सिंह और आजम खान के रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद वे 2014 में आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेपाल सिंह ने रामपुर से आजम खान के प्रत्याशी नसीर खान को महज कुछ हजार वोटों से हराया था. कहा जा रहा है कि इस बार नेपाल सिंह का टिकट कटना तय है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...