‘अरविंद केजरीवाल को थूक के चाटने की आदत है’-सिद्धार्थ नाथ सिंह

0 66

लखनऊ–उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लिए गए फैसले, की दूसरे राज्य के लोग दिल्ली के अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा सकेंगे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस असंवैधानिक फैसले को वापस कर संविधान की रक्षा कि है।

यह भी पढ़ें-SGPGI के CMS ने अचानक ली छुट्टी, कहीं कोरोना संक्रमित तो नहीं !

श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहां कि अरविंद केजरीवाल संवैधानिक पद पर बैठ कर असंवैधानिक फैसले लेते रहे हैं, बार बार इस तरह के गलत फैसले लेना और बाद में उसको बदल दिया जाना बताता है कि अरविंद केजरीवाल को “थूक के चाटने की आदत पड़ गई है”

Related News
1 of 585

ऐसा ही असंवैधानिक कृत्य उन्होंने दिल्ली के प्रवासी श्रमिकों के साथ किया था, जिस कारण दिल्ली के 4 लाख श्रमिकों को मजबूरन दिल्ली से उत्तर प्रदेश वापस आना पड़ा। अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने इस मुश्किल समय में उन श्रमिकों का बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया उनको राशन भी नहीं दिया। इस प्रकार के अमानवीय और एकतरफा निर्णय, देश के बारे में सोचे बगैर सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए करते हैं।

यह भी पढ़ें-जौनपुरः दलितों का घर फूंकने के मामले बड़ी कार्रवाई, 80 लोगों पर FIR

उनके द्वारा यह अस्पताल का निर्णय और प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली छोड़ कर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के लिए मजबूर करने के फैसले के लिए अरविंद केजरीवाल को उन सभी प्रवासी मजदूरों से माफी मांगनी पड़ेगी और कहना होगा कि मेरा यह निर्णय गलत था और भविष्य में ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लूंगा जो असंवैधानिक हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...