कोरोना वायरस को लेकर चीनी राष्ट्रपति और WHO पर केस दर्ज

0 255

बिहार–देश में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है. इस खतरनाक वायरस के चलते अब तक 7745 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कोरोना के प्रसार के लिए जिम्मेदार चीन पर एक्शन की मांग दुनियाभर के देश कर रहे हैं. इस बीच बिहार के बेतिया से हैरान करने वाली खबर आई है.

यह भी पढ़ें-‘अरविंद केजरीवाल को थूक के चाटने की आदत है’-सिद्धार्थ नाथ सिंह

अधिवक्ता सह याचिकाकर्ता मुराद अली ने बेतिया CJM कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और WHO के डीजी सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन्होंने मिलकर पूरे विश्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलाया है.

Related News
1 of 1,032

मुराद अली ने कहा कि साक्ष्य के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में चली खबरें और कई डॉक्युमेंट्स को आधार बनाया है. वहीं, गवाह के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम दिया है. इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 18 जून का समय दिया है. अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 269, 270, 271, 302, 307, 504 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें-SGPGI के CMS ने अचानक ली छुट्टी, कहीं कोरोना संक्रमित तो नहीं !

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 9985 नए मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 76 हजार को पार कर गया है और 7745 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से अब तक 1 लाख 35 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 33 हजार 632 है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और दिल्ली प्रभावित हैं. इन दोनों प्रदेशों में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार से अधिक है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...