UP Police Bharti: गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में 60,244 कांस्टेबलों को सौंपे नियुक्ति पत्र
UP Police Bharti: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहां डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में योगी सरकार द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने यूपी पुलिस के 60 हजार से ज्यादा (60,244) नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। यह पहली बार है जब यूपी इतने बड़े पैमाने पर ज्वाइनिंग लेटर दिए गए। इस कार्यक्रम में अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक समेत तमाम मंत्री और वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ चयनित महिला और पुरुष सिपाही मौजूद रहे।
Amit Shah Lucknow Visit: गृह मंत्री का सीएम योगी ने किया जोरदार स्वागत
इससे पहले सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड सेक्टर 18 में आयोजित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश के नवचयनित 60,244 पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से चयनित अभ्यर्थी पहुंचे हैं।
UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती
गृह मंत्री के आज सुबह आगमन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ आज ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज लखनऊ में दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल मार्गदर्शन में ‘सुरक्षित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प पूरा हो रहा है। युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं।’
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)