kedarnath helicopter crash: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 7 की मौत, चारधाम हेली सेवा लगी रोक
kedarnath helicopter crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार सुबह हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 23 माह की बच्ची सहित 7 लोगों की मौत हो गई। गौरीकुंड में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद शासन-प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं इस हादसे के तुरंत बाद चार धाम (char dham yatra) में हेलीकॉप्टर सेवा पर तत्काल रोक लगा दी गई है। यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। पर्यटन एवं नोडल अधिकारी हेली राहुल चौबे ने जानकारी दी है कि इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद यूकेएडीए और डीजीसीए ने चारों धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी है।
kedarnath helicopter crash: 40 दिनों 5 हेलीकॉप्टर हादसे
बता दें कि आज यानी 15 जून को सुबह करीब 5.17 बजे आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ से उड़ा था। लेकिन खराब मौसम के कारण गौरीकुंड के पास हार्ड लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे। इनमें एक बच्चा भी था। इस हादसे में सभी की मौत हो गई। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसे के बाद यात्रियों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। क्योंकि चारधाम मार्ग पर 40 दिनों में ये पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा है। इन दुर्घटनाओं में कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले, 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।
kedarnath helicopter crash: तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
इन दुर्घटनाओं ने केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा हादसे के बाद प्रशासन से हेलीकॉप्टर सेवाओं के सुरक्षा नियमों की समीक्षा करने की मांग की जा रही है। हादसे के बाद उत्तराखंड प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच में हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के साथ-साथ मौसम की स्थिति की भी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)