आपस में भिड़े दो समुदाय, मौके पर पहुंची पुलिस को भी जमकर पीटा

0 220

बहराइच– खेत में गंदा पानी जाने से मना करने पर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। दोनो पक्षों में जमकर लाठियां चटकि। घटना की सूचना पर पहुंचे दो सिपाही पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया। दो सिपाही समेत आठ लोग घायल हो गए। छह लोगों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। हालात को काबू पाने के लिए घटना स्थल पर पीएससी तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-कानपुर में चला ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान, कइयों के कटे चालान

Related News
1 of 911

दरगाह थाना क्षेत्र के बारागुन्नू गांव में शरफ अहमद का मुर्गी फार्म है। पास में ही सिपाही लाल का खेत है। मुर्गी फार्म का पानी सिपाहीलाल के खेत में जा रहा था। इसी को लेकर दोनो कई बार आमने-सामने भी आ चुके थे। खेत में पानी रोकने को लेकर गुरूवार देर शाम दोनो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।

घटना की सूचना मिलने पर अमित कुमार व अजित यादव घटना स्थल पर पहुंचे। हमलावरों ने सिपाहियों पर भी हमला कर दिया। शरीफ अहमद की ओर से चार व सिपाही लाल की ओर से दो लोग घायल हुए। डाक्टरी के लिए सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। मोर्चा संभालने के लिए घटना स्थल पर पीएससी तैनात कर दी गई है। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि इस प्रकरण में तीन मुकदमें दर्ज किए गए है। सिपाही की तहरीर व दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...