बहराइच: घर में हुई लाखों की चोरी का 24 घंटे में खुलासा, ये खास शख्स था शामिल

0 177

बहराइच– इंदिरानगर में स्थित व्यापारी के मकान में घुसकर लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी के घर का राज उसके नौकर ने ही देकर चोरी कराई थी।

यह भी पढ़ें-आपस में भिड़े दो समुदाय, मौके पर पहुंची पुलिस को भी जमकर पीटा

चोर के पास से चोरी के सामान व नगदी रूपये बरामद हुए। चोर के खिलाफ जिले के कई थानों में मुकदमें भी दर्ज है। दोनो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करने पर रिसिया पुलिस को 10 हजार रूपये पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

रिसिया थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में व्यापारी यज्ञेश अग्रवाल का मकान स्थित है। किराने का कारोबार है। इन्होने अपने घर में काम करने के लिए नौकर भी रखा था। 28 मई को व्यापारी के घर मेेंं चोर ने ताला तोड़कर सात लाख साठ हजार पांच सौ रूपये नगद, सोने का एक जोड़ी कंगन, कान का टप्प व पांच सोने की अंगूठी चोरी कर लिया था।

Related News
1 of 163

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

घटना की जानकारी होने पर एसपी विपिन मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर व्यापारी की तहरीर पर थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय को मुकदमा दर्ज कर जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने एक टीम एसआई ओंकार यादव, सिपाही विनोद यादव, संतोष कुमार, विनोद सोनी व दिवाकर सिंह की गठित कर खुलासा करने में जुट गई। थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिला कि गायत्री महाविद्यालय के पास एक युवक खड़ा हुआ है। उसके पास सामान व रूपये भी है। कही भागने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें-Video: मरीजों के कोरोना सैंपल छीनकर भागे बंदर, फिर जो हुआ..

थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान विक्रम उर्फ छोटू पुत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया के रूप मेेंं हुई। युवक के पास से चोरी के सामान व रूपये बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने बताया कि व्यापारी के घर में काम कर रहे नौकर भानू प्रताप साहू पुत्र जगदीश साहू ने रखे सामान व रूपये के बारे में बताया था। पुलिस ने नौकर को भी घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...