शरजील इमाम ने कबूला गुनाह,किये चौकाने वाले खुलासे…

0 19

न्यूज डेस्क — देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से पूछताछ में शरजील ने कहा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने का वीडियो उसका ही है। वीडियो में कोई भी छेड़छाड़ नहीं कि गयी है।

इसके अलावा शरजील ने कहा वायरल हुआ वीडियो पूरा नहीं है। उसने एक घंटे तक भाषण दिया था। भाषण के दौरान जोश-जोश में उसने असम को देश से अलग करने का बयान दे दिया। शरजील से पूछताछ करने वाली वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारियों का मानना है कि यह शारजील कि सोची समझी रणनीति है।

Related News
1 of 1,034

शारजील ने आगे बतया कि वह 25 जनवरी को बिहार में स्थित फुलवारी शरीफ में CAA-NRC के विरोध में शाहीन बाग की तरह चल रहे धरने में भाषण देने पहुंचा था, वो जब भाषण दे रहा था, उसी दौरान पता चला कि उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई है। ये पता चलते ही वो अंडरग्राउंड हो गया। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार शरजील ने फुलवारी शरीफ में अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था और गांव काको पहुंच गया था। काको गांव में 25 जनवरी से गिरफ्तार होने तक छिपा रहा।

गौरतलब है कि पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शरजील को बिहार के जहानाबाद से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पर उसके कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर मामला दर्ज किया गया था। कथित वीडियो में उसे असम और पूर्वोत्तर को शेष भारत से काटने की बात करते सुना गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...