सऊदी अरब के ऐलान के बाद तेल के दामों में भारी गिरावट

0 47

न्यूज डेस्कः दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच कीमतों (oil prices) को लेकर यु्द्ध छिड़ गया है।वहीं उत्पादन में कटौती के लेकर सहमति नहीं बन पाने के बाद कच्चे तेल के दामों (oil prices) में सोमवार को लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट हुई। ब्रेंट क्रूड ऑइल के दाम 36 डॉलर प्रति बैरल जबकि अमेरिकी डबल्यूटीआई ऑइल के दाम 32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं।

ये भी पढें ..आज से रोक दिया जाएगा बसों की एमएसटी का नवीनीकरण, अब ऐसे होगा जारी

Related News
1 of 1,032

खबर के मुताबिक ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच तेल का उत्पादन बंद करने को लेकर कोई करार नहीं होने के बाद सऊदी अरब ने रविवार को तेल के दामों (oil prices) में पिछले 20 साल में सबसे बड़ी कटौती करने का ऐलान किया था।जताया जा रहा था कि मुख्य तेल उत्पादकों की बैठक में उत्पादन में भारी कटौती का फैसला किया जाएगा, लेकिन रूस ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें..राज्यसभा चुनावः भाजपा और कांग्रेस को सता रहा भितरघात का डर, इन पर रहेंगी नजर

वहीं सऊदी अरब ने इसके जवाब में पिछले 20 साल में तेल के दामों में सबसे बड़ी कटौती की है। उसने एशिया के लिए अप्रैल डिलीवरी की कीमत 4-6 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिका के लिए 7 अरब डॉलर प्रति बैरल घटा दी। जबकि अरैमको अपना अरैबियन लाइट तेल 10.25 डॉलर प्रति बैरल की दर से यूरोप को बेच रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...