राज्यसभा चुनावः भाजपा और कांग्रेस को सता रहा भितरघात का डर, इन पर रहेंगी नजर

मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर होना है चुनाव

0 25

न्यूज डेस्कः राज्यसभा चुनाव (Election) को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। तीन सीटों पर होने जा रहे चुनाव को लेकर भाजपा ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का संकेत देकर चुनाव (Election) को रोचक बना दिया है। हालांकि उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला अभी नहीं किया गया है।

जबकि दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल पार्टी कांग्रेस दो सीटों पर अपनी दावेदारी जता रही है। विधानसभा के संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस इसे अपना हक भी बता रही है।वहीं सूबे में तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम के बाद आज सीएम कमलनाथ दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। कांग्रेस दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकने जा रही है। कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया तगड़े दावेदार है लेकिन बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच अब कांग्रेस की ओर से कोई नया नाम भी सामने आ सकता है।

ये भी पढ़ें..Holi स्पेशल: यूपी के इस गांव में धधकते अंगारों के बीच निकलते हैं पंडा

बता दें कि 230 सदस्यीय वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में दो विधायकों के निधन के चलते सदस्य संख्या 228 है जिसमें कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 114 है और कमलनाथ सरकार को 4 निर्दलीय और बसपा के दो और सपा के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के विधायकों की संख्या 107 है। प्रदेश में दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा।

Related News
1 of 597

इन विधायको पर रहेगी नजर

मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Election) के सियासी गणित को देखे तो एक उम्मीदवार को जीत के लिए 58 विधायकों के मतों की जरुरत हैं और इस लिए लिहाज से कांग्रेस के खाते में एक सीट आराम से आती है वहीं दूसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस को अपने 56 विधायकों के साथ सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय और सपा बसपा के दो और वोट चाहिए होंगे।दूसरी ओर अगर भाजपा को अपना दूसरा उम्मीदवार जिताना है तो उसको या तो सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलयी, बसपा और सपा विधायकों के साथ कांग्रेस में भी सेंध लगानी होगी।

ये भी पढ़ें..स्वतंत्र देव सिंह करेंगे नई टीम की घोषणा, इनका कट सकता है पत्ता

ऐसे में सत्ता में काबिज कांग्रेस ने जिन भाजपा विधायकों पर नजर लगाई है उनमें नारायण त्रिपाठी,शरद कोल, पीएल तंतुवाय,दिनेश राय मुनमुन,सुदेश राय और सीताराम आदिवासी है।जबकि भाजपा ने पार्टी से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायकों हरदीप सिंह डंग, ऐंदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल सिंह समेत कई विधायकों पर नजर लगा दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...